रायपुरl ग्राम मोहान में लगातार हो रहे अवैध रेत निकासी पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रेट घाट को बंद कराया. अवैध रेत खनन की शिकायत को लेकर विधायक संदीप साहू ने जिला कलेक्टर को फोन के माध्यम से अवैध रेत घाट बंद कराने अवगत कराया. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर केएल चौहान ने त्वरित कार्यवाही की.
मोहान घाट में चल रहे अवैध रेत खदान की जांच करने एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके में पहुंची, जहां महानदी के भीतर एक अस्थायी मार्ग रेत द्वारा बनाया पाया गया, जिसे ग्रामवासियों, सरपंच, पंच, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सचिव, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में जेसीबी बुलाकर तोड़ा गया.