मनोरंजन l ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज होने को है।जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर विदेशों में ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है। वहीं भारत में भी इसकी शुरूआत होने वाली है। इसी बीच आज फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका का ढोल और नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत हुआ।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमा घरों में तहलका मचाने वाला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘पुष्पा 2: द रूल’ की टीम ने मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपने सबसे फेमस गाने ‘सामी’ पर डांस भी किया। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। जिनमें दोनों का किलर लुक देखने को मिल रहा है।