अल्मोड़ा नगर निगम में नगर आयुक्त, लेखा अधिकारी और सहायक नगर आयुक्त की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। नगर निगम परिसर में धरना देते हुए कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम बनने के बाद से ही वेतन और पेंशन भुगतान में लगातार देरी हो रही है, जिससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि निगम में अब तक स्थाई नगर आयुक्त की तैनाती नहीं की गई है, साथ ही लेखा अधिकारी और सहायक नगर आयुक्त की पोस्ट भी खाली है।

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका धरना अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।