गौरेला l नगरपालिका गौरेला द्वारा सामतपुर वार्ड क्रमांक 2 में सीमेंट-कांक्रीट रोड बनवाया जा रहा है। इस सीसी रोड को लाखों की लागत से बनाया जाना है पर इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा था जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की। मोहल्ले वासियों के आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है और और शासन द्वारा निर्धारित मानकों और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।


कम सीमेंट डालकर निर्माण किया जा रहा था। निर्माण की अन्य गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। वही इस मामले में गौरेला नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन काम की शिकायत मिली थी जिसके बाद संबंधित ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। शुरुआती रूप में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करना पाया गया है वही इस मामले में इंजीनियर को स्थल जाँच के लिए आदेशित किया है जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
