पाटन l नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत फुण्डा
पाटन से सरपंच पद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कुलेश्वर रोशन वर्मा जी चुनावी रैली वा घर घर जा के लोगो से मतदान की अपील करते हुए जनसंपर्क में वो जनता में मतदान देने की लिए जागरूकता अभियान भी चलाया
जो की अपने मतअधिकार का सही उपयोग करने की अपील की.


ग्राम पंचायत फुंडा के विकास के लिए सहज सरल विनम्र कुलेश्वर रोशन वर्मा जी गिलास छाप में ग्राम पंचायत फुंडा पाटन से सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रहे हैं ,उनकी जन रैली में ग्राम फुंडा के ग्रामवासी काफी मात्रा में शामिल हुए ,और इस जन रैली में लोगो से वोटो की अपील करते हुए ग्राम फुंडा पाटन में रैली निकली गयी.