बीजापुर। नक्सलियों ने बीजेपी नेता कैलाश नाग का मर्डर कर दिया है। हत्या के बाद लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंक दिया। छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है। पिछले हफ्ते एक नेता की मौत की सनसनी अभी थमी भी नहीं थी कि एक बार फिर बीजापुर जिले से एक भाजपा नेता के मौत की खबर सामने आ रही है।
मृतक कैलाश नाग जांगला के निवासी थे। भाजपा में व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि नक्सली घटना हुई है। मृतक भाजपा का कार्यकर्ता है। घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है।
पिछले हफ्ते ही नक्सलियों ने जनपद सदस्य व भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला हत्या कर दी थी।