ब्यूटी l नारियल का तेल एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है इसीलिए, इसका इस्तेमाल आपकी स्किन को यंग रखने का काम करता है।हेल्दी, सॉफ्ट और यंग स्किन के लिए जरूरी इंग्रीडिएंट्स आपके घर और किचन में ही आसानी से मिल सकती हैं। हालांकि, बहुत-से लोगों को इन सबके बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसी ही एक चीज है नारियल का तेल (Coconut oil) जो स्किन केयर के लिए दादी-नानी के नुस्खों (Dadi-nani ke nushkhe) से लेकर आयुर्वेदिक नुस्खों में भी इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं कि, स्किन को यंग रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और स्किन पर इसे अप्लाई करने का सही समय क्या है।
फाइन लाइंस जल्दी दिखायी देती हैं। ऐसे में जिन लोगों की स्किन बहुत अधिक ड्राई है वे सर्दियों में नारियल के तेल में ऑलिव ऑयल मिक्स करके लगा सकती हैं-
3 चम्मच नारियल के तेल में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive oil) डालें।
इसे अच्छी तरह मिक्स करें और किसी कांच के जार में भरकर रख दें।
रात में सोने से पहले इस मिश्रण की 3-4 बूंदें लेकर चेहरे पर अप्लाई करें और चेहरे की मालिश करें।
इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें और अगले दिन चेहरा सादे या हल्के गुनगुने पानी (lukewarm water) से साफ करें।
नारियल के तेल में थोड़ा-सा एलोवेरा जेल मिलाकर स्किन पर अप्लाई करने से चेहरे पर झुर्रियां रोकने में मदद होती है। एलोवेरा जेल में स्किन की सूजन कम करने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। साथ ही एलोवेरा स्किन को नमी देकर उसे हाइड्रेटेड रखता है। यह स्किन को ठंडक देती है और स्किन को सॉफ्ट बनाती है। साथ ही स्किन पर रिंकल्स, फाइन लाइंस को रोकने के लिए भी एलोवेरा जेल एक आजमाया हुआ नुस्खा है।