सूरजपुर l नशे में विवादों का आंकड़ा बढता जा रहा है,,जहां ये विवाद खुनी संघर्ष में भी तब्दील होता जा रहा है,,ऐसा ही एक मामला जयनगर थाना क्षेत्र के रविन्द्रनगर से सामने आया है,,जहां शराब के नसे में धुत्त दर्जन भर युवकों ने एक परिवार के साथ मारपीट कि है,, दरअसल रविन्द्रनगर स्थित सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर दर्जन भर युवक हुडदंगी कर रहे थे .

जिसे सार्वजनिक स्थल के सामने रहने वाले परिवार ने हुडदंगी करने से मना किया जिससे नाराज हो युवकों ने परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट कि वही नशेड़ी युवकों द्वारा बाहर से भी अन्य युवकों को बुलाया गया जहां ये संघर्ष इतना बढ़ता गया कि शराब के नसे में धुत्त युवकों ने गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा और उसके पेट पर लात मार दी वहीं अन्य लोगों के हाथ सिर पैर में बाहरी व अंदरुनी चोटे आई है,, जहां घायल गर्भवती महिला को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,,

वही इस मामले की लिखित शिकायत परिवार वालों ने जयनगर थाने में दर्ज कराई है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,,,,,