गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शराबी भृत्य को निलंबित कर दिया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल के भृत्य सुधीर कुमार कुजुर के खिलाफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत मिली थी कि वह शराब के नशे में स्कूल आता है।
स्कूल में वह बच्चों से गाली-गलौच करता है और स्कूल के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों से लड़ाई करता है। इस शिकायत की जांच के बाद जांच प्रतिवेदन बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। जिसके बाद भृत्य सुधीर कुमार कुजुर को निलंबित कर दिया गया है।