उत्तर – प्रदेश l कई लोगों की हार्ट का ऑपरेशन करने के बाद चल रहा था फरार, एक-एक कर सात लोगों की हो चुकी है मौत
प्रयागराज जिले के औद्योगिक क्षेत्र इलाके से सोमवार को मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी डॉक्टर बनकर हार्ट सर्जरी कर 7 लोगों की जान लेने वाले आरोपी फर्जी डॉक्टर को मध्य प्रदेश के दमोह की पुलिस ने प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट के टावर ए मकान नंबर 511 से सोमवार दोपहर बाद गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर रवाना हो गई। बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले में निजी मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर कई लोगों की हार्ट सर्जरी कर डाला था। जिससे एक-एक कर सात लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी फर्जी डॉक्टर ने खुद को ब्रिटेन का एक प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एन जोन केम बताकर वहां पर नौकरी हासिल कर ली थी। घटना की जानकारी पर वहां के कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी सख्त हो गया था। बताते हैं कि आरोपी डॉक्टर को सोमवार दोपहर बाद मध्य प्रदेश की दमोह शहर से संबंधित थाने की पुलिस प्रयागराज के यमुनापार मे औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट में पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि वह बीते अगस्त माह से उक्त अपार्टमेंट में छुपकर अकेले रह रहा था। आरोपी के पास कई फर्जी आईडी भी बरामद की गयी है। आरोपी का उर्फ नाम नरेंद्र यादव बताया जा रहा है। स्थाई पते की अब तक जानकारी नहीं हो पाई है। जबकि उसके कुछ परिवार के सदस्य बताते हैं कि प्रयागराज शहर में किराए पर रहते हैं हालांकि कई तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।