कोंडागांव l महिला दिवस पर मैराथन साड़ी दौड़, 9 मार्च को एनसीसी ग्राउंड में होगी, ड्रैस कोड लाल साड़ी रखा गया है, जेसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता, महिलाओं की जागरूक करने का अनूठा प्रयास,
जीतने वाले को 2100 एवं समस्त को इनाम।

जेसीआई कोंडागांव की नई पहल बड़े शहरों की तर्ज़ पर तेजस्वनी मैराथन साड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन। 9 मार्च को सुबह 6 बजे एनसीसी ग्राउंड कोंडागांव में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जेसीआई ने रखा है। डॉक्टर नीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लता उसेंडी रहेंगी,भाग लेने वाली महिलाओं को लाल साड़ी जो ड्रैस कोड है उसे पहनना अनिवार्य है।

1 किलोमीटर होने वाली इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को 18 से 40 वर्ग में दो हिस्सों में बाटा गया है, जिसका इनाम 2100 रुपये एवं सीनियर सिटीजन को 1100 रुपये ईनाम रखा गया है साथ ही सभी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।
