दुर्ग l पिछले दिनों संपन्न हुए निकाय चुनाव को लेकर जैसा उत्साह शहर सरकार को चुनने के लिए शहरी मतदाताओं में देखने को मिला था ठीक वैसा ही उत्साह पंचायत सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाताओं में भी देखने को मिल रहा है,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्रों का प्रयोग किया जा रहा है,,

पहले चरण के चुनाव के लिए पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के 1209 पदों पर आज की प्रक्रिया चल रही है,, इन पदों के लिए मैदान में 3390 प्रत्याशियों खड़े हैं,,

पहले चरण का मतदान 17 फ़िर 20 और 23 फरवरी को होना है,, जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सभापति सहित कई दिग्गज दांव में लगे हैं,, दुर्ग जनपद क्षेत्र के 73 ग्राम पंचायत अंतर्गत पंच, सरपंच, जिला व जनपद सदस्य के कुल 1416 पदों के लिए 3597 अभ्यर्थी मैदान में है,,

दुर्ग जनपद क्षेत्र के 73 ग्राम पंचायतो में पंच के 1315 में से 207 पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं,, पंच के शेष 1108 पदों के लिए 2918 अभ्यर्थी मैदान में है,, इसी तरह सरपंच के 73 पदों के लिए 354, जनपद सदस्य के 24 पदों के लिए 103 एवं जिला पंचायत सदस्य के 4 पदों के लिए यहां 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है,, बता दें कि चार रंग के मतपत्र हैं जिसमें दुर्ग जनपद के 257 बूथ हैं,, संवेदनशील 116 और अति संवेदनशील 20 केंद्र हैं और रेड क्रास के वालिंटियर भी बड़ी संख्या में मतदान के लिये ग्रामीणों का सहयोग कर रहे हैं,,,,,,,,,
