बस्तर में कल करोड़ के विकास कार्य करेंगे इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएमी हो सकते हैं शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर डररे पर रह सकते हैं उसके आगमन को लेकर तैयारी जारी पीएम मोदी के प्रवास को लेकर करीब 5000 जवान तैनात रहेंगे बीडीएस और डॉग स्क्वाडड की टीम भी तैनात रहेगी वह एयरपोर्ट से सभा स्थल तक लगातार सर्च कर रही है इधर प्रधानमंत्री के सुरक्षा को देखते हुए तस्वीर लेना भी मानाी है पीएम का 19 दिन में यह तीसरा दौर है 11:00 तक पहुंच सकते हैं एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ के सीएम सहित अन्य मंत्री हो सकते हैं शामिल |
1 लाख लोगों की भीड़ उठाने का लक्ष्य
लाल बाग मैदान में आम सभा के लिए 3 विशाल डोम बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि, BJP के कार्यकर्ताओं को 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। फिलहाल आम सभा स्थल में लोग किस रास्ते से पहुंचेंगे अभी रास्ता तय नहीं हुआ है।