गौरला पेंड्रा मरवाही। प्रधान पाठक स्कूल टाइमिंग के समय गांव के पंच के घर में स्वीपर के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। बच्चे स्कूल में राह निहार रहे थे कि, गुरुजी आएंगे और उनको पढ़ाएंगे लेकिन गुरुजी तो अलग ही माहौल में थे।
मरवाही ब्लॉक के शा. प्रा. शा. नाका में पदस्थ प्रधान पाठक जलेश्वर प्रसाद साव ड्यूटी के समय स्कूल छोड़ कर मुहल्ले में मास मदिरा औऱ शराब के हालात में टुन थे।