रायपुर l प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भाजपा विधायक भावना बोहरा ने प्रश्नकाल में उठाया मुद्दा. भावना बोहरा ने कोरोना काल में 5 किलो अनाज लोगों को नहीं मिलने का मामला बताते हुए जांच कराने की मांग की
मंत्री- शिकायत नहीं आई है, जानकारी दे दीजिए. 97% लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है.

राजेश मूणत ने कहा- 5 किलो अनाज करोना के समय देना था, कई को नहीं दिया गया. कितने वंचित थे?
मंत्री- प्रश्न 23 से 25 के बीच का है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- प्रश्न 23 से 25 के बीच का है, 19 में पहुंच जाएंगे तो तत्काल कैसे जानकारी दी जाएगी
मंत्री ने कहा- अतिरिक्त आवंटन अभी नहीं मिल रहा है..