,लोरमी। आज सुबह से ही पढ़ाई के समय बच्चे धरना प्रदर्शन में बैठे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह ठप है. मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र-छात्राओं की ओर से अपनी कई मांगों को लेकर विद्यालय प्रबंधन को कई दफा सूचना दी गई. बावजूद इसके महीनों बाद उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं हुआ. इसके चलते आज सुबह से ही बच्चे धरना प्रदर्शन बैठ गए हैं.
आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. हालांकि सैकड़ों बच्चे सुबह से ही धरने में बैठे हैं. छात्राओं का कहना है कि मुंगेली जिले के जवाबदार अधिकारी जब तक मौके पर आकर समस्या का निराकरण नहीं करेंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.पालक समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह मंडावी ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बच्चों के लिए करोड़ों रुपए का फंड आ रहा है, तब उन्हें समय पर सुविधा क्यों नहीं मिल रहा है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि को भी दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.