संभल प्रोफेसर के पद-पर तैनात दलित महिला कर्मी के योन शोषण के मामले में अब सामाजिक संगठन भी पीड़िता के पक्ष में खुलकर सामने
जनपद संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात दलित महिला कर्मी के शोषण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सामाजिक संगठनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद-पर तैनात दलित महिला कर्मी के शोषण के मामले में अब सामाजिक संगठन भी पीड़िता के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं और आज एसएम कॉलेज के सामने स्थित गांधी पार्क में एकत्रित हुए और पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व एसएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात महिला कर्मी ने कॉलेज के प्राचार्य और प्रोफेसर पर मानसिक तथा शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे जिसका मुकदमा चंदौसी कोतवाली में दर्ज हो चुका है लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न को लेकर आज सामाजिक संगठन महिला कर्मी के पक्ष में एकत्रित हुए और पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही।

इस विषय में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा कि मामला दर्ज हो चुका है तो फिर आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है वहीं सामाजिक संगठन की पुष्पा बौद्ध ने कहा कि जिस तरह से महिला का शोषण किया गया है उसमें मामला दर्ज भी हो चुका है उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी क्यों नहीं की जा रही है।