.धमतरी l भारत माला पुल प्रोजेक्ट कार्य में फिर हुआ एक मजदूर की दर्दनाक मौत ..दअरसल झारखंड निवाशी धनंजय सिंह पिछले एक माह से धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के भेलवा पथरा गांव में चल रहा भारत माला पुल निर्माण में मजदूरी करने आए हुए थे.

इस बीच शनिवार सुबह कार्य करते दौरान मजदूर एक मीटर ऊपर से नीचे गिर गया जिसे एंबुलेंस से शासकीय जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .. बहरहाल एक मीटर से गिरने पर मौत कैसा हुआ है इसका जानकारी शव के पोस्टमार्डम के बाद ही पता लग पाएगा….
