कबीरधाम l कबीरधाम पुलिस ने अवैध रूप से बिना बिल और वैध दस्तावेजों के लाए जा रहे लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने सहित 8.40 लाख रुपये नगद सहित वाहन को जब्त करदो व्यक्तियों को हिरासत मे लिया है वही मामले लेकर पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके चलते उमाशंकर साहू व जावेद जीवानी पर कवर्धा पुलिस ने धारा 106 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


इसके अलावा, पुलिस इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) को भी दे रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला लेन-देन से तो जुड़ा नहीं है।
