रायपुर lएक तरफ जहां आज जगदलपुर के आमाबाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहें है तो वही अब राहुल गांधी भी जगदलपुर ने रैली करने को तैयार है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के नजदीक आते आते अब बड़े स्तर प्रचारकों की एंट्री छत्तीसगढ़ में जुड़ चुकी है।
पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा तय हो गई है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राहुल बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। वे बस्तर विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। पहले चरण के चुनावी अभियान के लिए 13 अप्रैल को बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में राहुल की एक बड़ी जनसभा होगी। इसमें पूरे संसदीय क्षेत्र से कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने राहुल के सभा की जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।