रायपुरl आज से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अपनी यात्रा शुरू करने वाले हवाई यात्रियों को सोमवार 15 अप्रैल से ‘डिजी यात्रा’की सुविधा मिलेगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय के निर्देश पर रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन इस नई सुविधा का ‘ट्रायल’ सोमवार से शुरू कर रहा है. रायपुर एयरपोर्ट की एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के डिपार्चर गेट, सिक्युरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं. प्रदेश के हवाई यात्रियों को यह सुविधा पहले चरण में ‘विस्तारा’ एयरलाइंस से यात्रा करने पर ही मिलेगी. इसके माध्यम से यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने, सिक्युरिटी जांच और बोर्डिंग गेट पर लगने वाली कतार की लंबी प्रक्रिया का सामना नहीं करना होगा.
प्रदेश में मौसम साफ हो रहा है. दिन के तापमान में लगभग 8 डिग्री की वृद्धि हुई है और धूप तीखी होने की शुरूआत हो गई है. नमी घटकर 70 प्रतिशत रह गई है. रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क था. राजधानी रायपुर में 50 फीसदी बादल थे. लेकिन तेज धूप थी. यहां अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान रायपुर में 36.9, माना में 36.3, बिलासपुर में 36.6, पेण्ड्रारोड में 36.3, अंबिकापुर में 35.7, जगदलपुर में 37.4, दुर्ग में 37.8 व राजनांदगांव में 38 डिग्री सेल्सियस था. सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.