रायपुर.भाजपा ने आज रायपुर, दुर्ग और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में राजभवन के पास भाजपा के रायपुर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा समेत विधायक खुशवंत साहब, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा शामिल हुए.
31 जनवरी तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय कार्यालयों का उद्घाटन होगा. रायपुर में उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, रायपुर लोकसभा में 9 विधानसभा है, जिसमें 8 विधानसभा में बीजेपी जीती है. छग में 2023 विस चुनाव में 54 सीट के लिए जीतने के लिए धन्यवाद है. मोदी की गारंटी पर विश्वास की वजह से बीजेपी को जीत मिली है. रायपुर लोकसभा में रमेश बैस पहले सांसद रहे हैं और अब सुनील सोनी सांसद हैं. इस बार 5 लाख से ज्यादा मतों से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जिताएंगे. सभी चाहेंगे तो उससे भी ज्यादा वोटों से भाजपा जीतेगी.