रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के उरला इलाक़े में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां एक इलेक्ट्रॉनिक काटा की फैक्ट्री में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फैक्ट्री में चोरों ने क़रीब 1 टन माल चोरी कर लिया।
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं फैक्ट्री मलिक ने उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, चोरी हुए समान की क़ीमत क़रीब 1.5 लाख रुपये है। शिकायत के बाद उरला पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।