रायपुर l जूपिटर मोपेड सवार दो बदमाशों ने कांपा मोवा रोड पर दुकान जा रहे अवंति गार्डन दलदलसिवनी निवासी एक हार्डवेयर कारोबारी के 21 वर्षीय पुत्र मानिक तलरेजा को रोका और चाकू अड़ा दिया. फिर धमकाते हुए उसकी जेब से मोबाइल फोन और 31 हजार कैश निकाले और फरार हो गए. घटना के वक्त कांपा-मोवा रोड पर आवाजाही नहीं थी. गुरुवार दोपहर हुई इस घटना के आधे घंटे के भीतर हरकत में आई पुलिस ने कुछ सुराग मिलने पर लुटेरों को दबोचने छापेमारी तेज कर दी है. लुटेरे चेहरे पर कपड़ा बांधे थे
लुटेरों की दुपहिया पर नंबर नहीं लिखा था. दोनों ने चेहरे पर काला कपड़ा बांध रखा था. पुलिस के मुताबिक थाने के स्टाफ के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं. लुटेरे मंडी गेट की ओर भागे हैं.