धमतरी। धमतरी जिले के बोराई थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 44 लाख रूपये कीमत का गांजा बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि बोराई थाना पुलिस रोज की तरह उडीसा राज्य की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आ रहे एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक से दो क्विंटल 21 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी अशोक शर्मा और जीवन लाल गुर्जर दोनो राजस्थान के रहने वाले है। जो उडीसा से गांजा खरीदने के बाद ट्रक में भर कर राजस्थान ले जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।