मध्यप्रदेश l उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे ओवरलोड एवं बिना टीपी के कोल परिवहन कर रहे वाहनों पर राजस्व, परिवहन एवं खनिज विभाग की कार्यवाही करते हुए तीन ट्रक वाहन क्रमांक CG-10-AV-9591, वाहन क्रमांक MP-54-ZA-3204, वाहन क्रमांक CG-12-GA-5653 को जांच में दो वाहनों पर ओवरलोडिंग के तहत कार्रवाई की गई एवं एक वाहन पर टीपी नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए नौरोजाबाद थाना के सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही करते हुए अनुभागीय अधिकारी अंबिकेश सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। वहीं ओभर लोडिंग कर रहे दो वाहनों को जिला परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग की कार्यवाही की गई वहीं जिला परिवहन विभाग उमरिया ने चेकिंग के दौरान 8 अन्य वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 34 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।अब देखना यह लाजिमी होगा कि ओभरलोड परिवहन कर रहे वाहनों पर क्या कार्यवाही होगी या फिर यह कार्यवाही मार्च की औपचारिकता बन कर रह जाएगी। या फिर ओभर लोडिंग के खेल पर लगाम लग पाएगी ।