रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी स्थित स्पेस जिम की है, जहां वर्कआउट करते 17 वर्षीय किशोर सत्यम रंगडाले नाबालिग लड़का जिम में ट्रेडमिल में दौड़ रहा था तभी अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिम के लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।गिर पड़ा. युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। नाबालिग के पिता सुभाष राहांगडाले मसाला का करोबार करते है और उनके दो बच्चे है। मृतक सत्यम बड़ा पुत्र था। हाल ही में उसने 10वीं की परीक्षा पास की थी। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।