राजनांदगांव l 23 फरवरी को त्रिस्तरी पंचायत का का अंतिम चरण था राजनांदगांव में लगभग सभी क्षेत्र में बीजेपी आगे हैं.l
कांग्रेस गुट बाजी के कारण हर क्षेत्र में पीछे रही।

कांग्रेस की गुट बाजी के बावजूद तुमड़ीबोर्ड क्षेत्र क्रमांक क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस नेता और दो बार के जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव 8500 वोटो से विजय रहे। महेंद्र यादव तीसरी बार जीते हैं और डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक के लिए प्रबल दावेदार आने वाले समय में हो सकते हैं.
क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस के दो प्रत्याशी और उतरे थे उसके बाजू महेंद्र यादव की एक बड़ी जीत हुई