बिलासपुर l राशन कार्ड और थैला लेकर महिला SDM साहब के कार्यालय राशन मांगने पहुँच गए।
मस्तुरी के राशन कार्ड हितग्राही महिला मुख्या बड़ी संख्या में sdm कार्यालय पहुँच कर राशन मांगने लगी। महिला मुख्या का आरोप है कि मस्तुरी के राशन कार्ड धारक को 2 माह का राशन नही मिला है। उचित मूल्य के राशन दुकान संचालक के द्वारा अंगूठा लगा कर उन्हें राशन नही दिया गया है। माह का अंतिम तारीख आने को है लेकिन गरीबो को राशन नही मिला है।

हालांकि राशन दुकान संचालक पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। लेकिन अब सवाल है कि आखिर तब तक इन गरीबो को उनका राशन मीले गा। हालांकि sdm ने जल्द राशन दिलाने की बात कही है
