राजनांदगांव l राजनांदगांव और गरियाबंद जिले के बाद अब धमतरी में भी रेत माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है…जहां लीलर रेत खदान में रेत माफियाओं के गुर्गों ने एक युवक को चाकू मार दिया… युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं… जिसका इलाज अस्पताल में जारी है…बता दे की धमतरी जिला प्रशासन को भरारी और लीलर रेत खदान में अवैध रूप से रेत खनन की सूचना मिली थी… जिस पर राजस्व, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार करवाई किया…

इस दौरान रेत का अवैध परिवहन और खनन करते टीम ने हाइवा वाहन और जेसीबी मशीन को जब्त किया है… इसके साथ ही लीलर में हुए अवैध रेत भंडारण पर भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है… वही प्रशासन की कार्रवाई के कुछ देर बाद लीलर रेत खदान में रेत माफिया के गुर्गे ने जवरगांव के एक युवक को चाकू मार दिया… जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया… हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है… फिलहाल इस मामले में प्रशासन का कहना है कि रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।