धमतरी lआरोपियों ने राईस मिल से करीबन 100 नग लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट, 100 नग लोहे का प्लेट और 500 नग 4-5 फीट के लोहे का एंगल को पार कर दिया था. मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को धरदबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पिकअप, स्कूटी समेत 3 वाहन और सामान जब्त किया है. जब्त वाहन और सामान की कुल कीमत 6 लाख 84 हजार आंकी जा रही है.
राईस मिल में चोरी की शिकायत मालिक ने पुलिस से की थी. जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी और मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में कुछ संदेही हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने सोनू सोनकर, सोमन देवांगन, शिखर कुमार जांगडे़, सोनू यादव, अरविन कुमार निषाद, लेखराज साहू और मोहम्मद निशार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.