मनेंद्रगढ़ l एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रदेश सचिव संघ के हड़ताल को समर्थन देने अब पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में उतर गए हैं। शासकीयकरण की मांग को लेकर विगत 17 मार्च से प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों के समर्थन में मनेंद्रगढ विकासखंड के सरपंच धरना स्थल पर पहुंचे।पंचायत सचिवों की मांग को जायज ठहराते हुए सरपंचों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि सचिव संघ की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे गांव के विकास कार्य को फिर से गति मिल सके।

19 दिनों से प्रदेश सचिव संघ के द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिसके कारण पंचायत के काम ठप्प पड़ गए है हड़ताल के चलते ग्रामीण इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायतों में कामकाज ठप्प है, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , पीएम आवास, मनरेगा, पेंशन वितरण समेत पंचायतों के मूलभूत कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

नवनिर्वाचित सरपंच केवल सिंह मरकाम ने कहा शासन प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सचिव सही तरीके से क्रियान्वयन करते हैं आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं आज ग्राम पंचायत में पूरी तरह से व्यवस्था चरमरा गई है और इस व्यवस्था को देखते हुए सचिव संघ की मांग को सरकार को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए