: गरियाबंद जिले से एक बड़ी दुर्घटना निकल कर सामने आई है। हादसा नेशनल हाइवे 130 में हुआ। बता दें कि एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली है है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
मामला बीती रात का है जहां एक हाइवा ने गोहरापदर के पहले बरबहली मोड़ के पास एक बाइक को चपेट में ले लिया। आमने-सामने की सीधी टक्कर से बाइक में मौजूद बाल कृष्ण दौरा और प्रकाश यादव की मौके पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक हाइवा के चेसिस में जा फंसी। जिसके कारण घटना स्थल से 50 मीटर दूरी पर वाहन को रोककर चालक फरार हो गया है।