मनोरंजन l सैफ अली खान के घर में हमला ,हमले में जख्मी सैफ अली खान शेर की तरह आए लीलावती अस्पताल डॉक्टर और स्टाफ ने सैफ अली खान पर बड़ी टिप्पणी की डॉक्टर ने कहा पहले एक घंटे मैंने उन्हें देखा उनका शरीर पूरा खून से सना हुआ था उनके साथ उनका बेटा तैमूर भी था वह चलकर आया ,फिल्मों में हीरोगिरी करना ठीक है लेकिन घर में आप पर अटैक हो रही हो ऐसे में इतना साहस दिखाना किसी असली हीरो से काम नहीं.
डॉक्टर ने बताया कि सैफअली खान की रीड की हड्डी में चोट के कारण बेड रेस्ट की सलाह दी है साथ ही यह कहा है की चाकू अगर 2mm और अंदर चला जाता तो हालत गंभीर हो सकती थी हथियारऔर अंदर चला जाता तो यह चोट बहुत गंभीर हो जातीअच्छा है कि यह चोट हल्की है नहीं तो बहुत बड़ा समस्या हो जाता ,सैफ अली खान तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के आए, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने यह बताया की सैफ अली खान अब ठीक है उन्हें खतरे से बाहर निकाल लिया गया है अब उन्हें आराम की जरूरत है.
सैफ अली खान के घर में हमला करने वाला संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस हिरासत में ले लिए हैं पुलिस उसे थाने लाई है उसे पूछताछ कर रही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट में देखा गया था अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह संदिग्ध व्यक्ति आरोपी है कि नहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एक्ट्रेस सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच पुलिस ने 35 टीम में बनाकर कर रही है 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस भी शामिल है क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी की जांच चल रही है अपराधी ने कॉलर वाली शर्ट पहनी है लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी तंग रखा है सैफ अली खान 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं इमारत के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग 2:30 बजे संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ.
पुलिस इसी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी की तलाश में है पुलिस ने शुक्रवार को सैफ अली पर हमले के मामले में संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.