मनोरंजन l मोहम्मद इलियास शहजादा सैफ अली खान पर हमला करने वाला ये आरोपी सैफ के घर में घुसने से पहले कई बड़े सिलेब्स के घरों की रेकी की थी, एक रिक्शा चलाने वाले से आरोपी सिलेब्स के घरों के बारे में जानकारी लेता था, रिक्शा चालक की तलाश कर रही है पुलिस ,मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाले सिलेब्स के घरों के बारे में जानकारी हासिल की थी ,आरोपी रिक्शा चालक से सेलिब्रिटी के घर के बारे में पूछताछ करता था, कौन सा घर किसका है करके पूरा इन्फॉर्मेशन लिया हुआ था.
उस रिक्शा चालक की तलाश में है पुलिस ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किन किन सिलेब्स के घर की रेकी की थी, शाहरुख खान ,सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी.
पुलिस ने जानकारी दी सैफ अली पर हमले का आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था आरोपी के मोबाइल से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली है जिन्हें जब्त कर लिया गया है, पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था ,फोन से उन संदिग्धियों की तस्वीर के साथ न्यूज़ चैनल पर दिखाई जा रहे कि संदिग्धों स्क्रीनशॉट भी मिले हैं.
पुलिस उस इन दोनों अपराधी से पूछताछ की जिनका शक्ल और कड़कती मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वह सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेंगे जहां वारदात हुआ था