खेल l हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मैच में एक ओवर में 29 रन ठोककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बड़ौदा की ओर से 8 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे पंड्या ने लंबे कद के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के एक ओवर में 29 रन ठोक डाले. उन्होंने एक ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ा. गुरजपनीत सिंह को हाल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में 2.2 करोड़ में खरीदा था. ऑक्शन के दो दिन बाद ही गुरजपनीत सिंह के एक ओवर में इस तरह से पिटाई देखकर सीएसके का खेमा भी चिंतित होगा. जिसने इस गेंदबाज पर करोड़ों की बोली लगाकर आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा.
बड़ौदा और तमलिनाडु की टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम में आमने सामने थीं. हार्दिक पंड्या के 30 गेंद में 69 रन की मदद से बड़ौदा ने तमिलनाडु पर आखिरी गेंद पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 221 रन बनाए जिसमें एन जगदीशन ने अर्धशतक और विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन जोड़े. जवाब में बड़ौदा ने 6 विकेट 152 रन पर गंवा दिए लेकिन हार्दिक ने टीम को मैच में लौटाया. हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को 9 रन की जरूरत थी. पंड्या ने गुरपनीत सिंह के ओवर की पहली 3 गेंदों पर तीन छक्के जड़े. चौथी गेंद नो बॉल रही. इसके बाद फ्री हिट गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया. यह गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका बटोरा.