बिलाईगढ़ l भाजपा मंडल भटगांव ने नगर के केशरवानी भवन में सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

नगर के केशरवानी भवन में आज भाजपा मंडल भटगांव की ओर से नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योती पटेल व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे शामिल हुये। जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आगे राज्य सरकार व केंद्र सरकार की नेतृत्व में वर्तमान आम चुनाव के दौरान पार्टी के प्रति आशा, विश्वास और भरोसा जताने वाले जनता सहित पार्टी के छोटे- छोटे कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहाकि अंतिम व्यक्ति ही नहीं बल्कि नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं के वजह आप सभी जनप्रतिनिधि बने हैं जो व्होट दिये है और जो नहीं दिये है सबके लिये हम सबको काम करना है और देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार की सपनों को पूरा करना हैं। सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुँचाना हम सबका दायित्व ही नहीं बल्कि हम सबका जिम्मेदारी भी है। हर सभव हम सबको जनता के लिये कार्य करना होगा।

वहीं दूसरी कड़ी में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का फूलमाला व पार्टी के प्रतीक कहे जाने वाले गमझे से स्वागत और सम्मान किया गया साथ ही रंग पंचमी मनाते हुये पार्टी की एकता और अखंडता के साथ-साथ भाई चारे का संदेश देते हुये एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर बधाई व शुभकामनाएं दिया गया। वहीं नगर पंचायत भटगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ने कहाकि आज रंग पचमी के मौके पर सम्मान समारोह व होली मिलन समारोह रखा गया इस मौके पर पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल होकर खुशी जाहिर की है साथ मिलकर सबने होली मनाये।