मनेंद्रगढ़ l एमसीबी जिला मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में फ़रमानिया परिवार के द्वारा तीन व्हील चेयर हास्पिटल प्रबंधन को सौंपा गया जिससे जरूत पड़ने पर लोगो को इसका लाभ मिल सके जिसको लेकर के एक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

जिसमें फ़रमानिया परिवार के साथ नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव पार्षद व सीएचएमओ डॉ अविनाश खरे सहित हास्पिटल के स्टॉप काफी संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर अनिता फरमानिया के द्वारा बताया गया कि हास्पिटल में व्हीलचेयर की आवश्यकता हमेशा पड़ती है मरीजो के लिये जिसको लेकर के मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता हमे मानव सेवा करनी चाहिये और हम लोग इस अवसर पर आज हास्पिटल पहुँचे है जहाँ नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव व पार्षद भी मौजूद है। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि फ़रमानिया परिवार के द्वारा तीन व्हीलचेयर हास्पिटल को प्रदान किया गया है यह बहुत हीं अच्छा समाजिक भागीदारी का उदाहरण है।