जम्मू से हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज अब फिर से रुड़की में शुरू हो गया है जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर के देहात और उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव करीब 3 साल से रुड़की में बंद था जबकि रुड़की रेलवे स्टेशन ए श्रेणी में दर्ज है जिसके कारण केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना का भी हिस्सा रुड़की में बना है।
आज सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं कई प्रमुख लोगों ने ट्रेन को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि रुड़की रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सौभाग्य और सुविधा की बात है कि हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन अब यहां रुकेगी जिससे कई लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन चार माह में रुड़की रेलवे स्टेशन भरपूर सुविधाओं से युक्त होगा।

पंद्रह से बीस दिनों में झबरेड़ा देवबंद रेलवे लाइन शुरू हो जाएगी जिससे दिल्ली के सफर में समय बचेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर लक्सर और हरिद्वार सटल एक्सप्रेस जल्द चालू हो इसके प्रयास भी जारी हैं। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को ट्रेन का लाभ मिलेगा साथ ही लंबी दूरी का सफर कम समय में तय होगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आने वाले समय में रुड़की का स्टेशन हाईटेक होने वाला है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। यह ट्रेन का स्टॉपेज भी इसका ही एक हिस्सा है।