नारायणपुर l जब स्कूल ही बदहाल हो तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे और कैसे आगे बढ़ेंगे और कैसे अपना भविष्य गड़ेंगे ,आज हमें इसलिए कहना पड़ रहा है कि ऐसा ही एक मामला नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में ग्राम कदाड़ी का है ,एक तरफ प्रशासन शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है कदाड़ी प्राइमरी स्कूल के बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ाई करने की मजबूर हैं पिछले2-3 सालों से यह बच्चे स्कूल छोड़ पेड़ के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं सरकारी स्कूल की स्थिति काफी खराब है छत से प्लास्टर पूरी तरह उखड़ चुका है छत की लोहे की राड दिखाई दे रही है कभी भी हो सकता था हादसा ,गांव वालों ने इसकी शिकायत ग्राम सभा ग्राम बैठक पंच सरपंच और कलेक्टर से भी शिकायत की पर आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई इन सब का जिम्मेदार कौन अधिकारी बेखर…..
