धमतरी। सरपंच ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पड़ोसियों पर हमला कर दिया जिसमे 4 लोग बूरी तरह से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने सरपंच समेत 10 लोगों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज किया है।
मामला बिरेझर पुलिस चैकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के ग्राम अंवरी में बिजली पोल को हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में सरपंच ने अपने परिवार के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के 4 लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित 10 लोगों के खिलाफ बलवा व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजेनय वार्ष्णेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि, ग्राम आंवरी में बिजली खंभा लगाने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ है और मारपीट हुई है। इस मामले में हमने अपराध पंजीबद्ध किया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे मामले की जांच करते हुए वैधानिक कार्रवाई करेंगे। गिरफ्तार हुए लोगों में एक जनप्रतिनिधि है और उनके ही परिवार के सदस्य है।