बलौदाबाजारl लोक शिक्षण संचनालय की सचिव दिव्या मिश्रा के आदेश पर शराब पीकर स्कूल गेट के सामने पडे़ प्राचार्य परमेश्वर सेन को निलंबित कर दिया गया है.यह मामला शासकीय हाईस्कूल गिंदोला विकासखंड बलौदाबाजार का है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को जांच के लिए भेजा था. जांच में रिपोर्ट सही पाए जाने व गांव वालों के बयान पर निलंबन की कार्यवाही की गई. निलंबन अवधि में प्राचार्य को जिला शिक्षा कार्यालय अटैच किया गया है. उन्हें नियमानुसार जीवननिर्वाह भत्ता दी जाएगी.