धमतरी l धमतरी जिले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया ,जहां एक छोटा हाथी वाहन ने स्कूल वैन को जोरदार ठोकर मार दिया ,घटना के बाद मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई ,इस हादसे में ड्राइवर सहित पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं…

सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए तत्काल मगरलोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां पर बच्चों का इलाज जारी है…वही घटना के वक्त स्कूल वैन में 11 स्कूली बच्चे सवार थे ,बताया जाए कि आज सोमवार को मगरलोड स्थित शासकीय आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल वैन में सवार होकर घर जा रहे थे ,तभी मगरलोड में गुरुकुल महाविद्यालय के पास एक छोटा हाथी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया…
घटना के बाद स्कूल वैन और छोटा हाथी वाहन खेत में जाकर पलट गई ,घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मगरलोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस ने छोटा हाथी वाहन चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।