धमतरी जिले के ग्राम भाठागांव में जर्जर स्कूल भवन को लेकर पालकों ने स्कूल में ताला बंद कर प्रदर्शन किया…और स्कूल के सामने बैठकर नारेबाजी की… सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, जिनके आश्वासन पर पालकों ने प्रदर्शन समाप्त किया…
ग्राम भाठागांव के ग्रामीणों का कहना है कि नवीन प्राथमिक शाला भवन काफी जर्जर हो गया है… वही छत का रॉड भी दिख रहा है… इसके साथ ही छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे भी घायल हो चुके हैं…बताया कि स्कूल की मरम्मत और नए भवन को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को ज्ञापन सो चुके हैं…. इसके बाद भी शिक्षक विभाग द्वारा स्कूल भवन की मरम्मत को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है…. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना स्कूल में घट सकती है… बहरहाल शिक्षा विभाग का कहना है कि नए स्कूल भवन को लेकर प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है,स्वीकृति मिलने पर ही नया भवन का निर्माण होगा।