उत्तरकाशी l जनपद उत्तरकाशी के उपला टकनौर के आठ गांव में सेब के पेड़ों पर काश्तकार फ्लोरिंग आने पहले पेड़ों को सजाने संवारने का काम जोरों पर चल रहा है l

काश्तकारों की मांग है कि विभाग की तरफ से सभी प्रकार की दवाइयां उन्हें समय पर उपलब्ध मिल जाए तो आने वाले समय में सेब की पैदावार ठीक मानी जाएगी । वहीं मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी ने बताया कि हर्षिल में उद्यान विभाग के केंद्र है । जहां पर 10 हजार लीटर टी स्प्रे ऑयल भेजा गया है । कीटनाशक कवक नासी माई टी साइड केंद्र के मांग के अनुसार भेज दिया गया है । आने वाले 20 अप्रैल तक प्रांगण के लिए मोन बॉक्स सभी काश्तकारों को उपलब्ध कराया जाएगा ।

काश्तकार ने बताया कि हर्षिल का सेब देश विदेशों तक जाता है आजकल फ्लोरिंग से पहले पेड़ों पर निराई गुड़ाई और दवाओं का छिड़काव करना पड़ता है । हम विभाग से मांग कर रहे हमे जल्द दवाई उपलब्ध करा दें ।
काश्तकार राजेश ने बताया कि हमारी पूरी आजीविका सेब पर निर्भर है । आजकल सेब के पेड़ों के लिए ऑर्गेनिक खाद्य और कीटनाशक दवाइयां का इस्तेमाल किया जाता है जिससे पेड़ों पर किसी प्रकार की कोई बीमारी ना लगे ।आजकल फ्लोरिंग से पहले काश्तकार सेब की कटिंग और ऑर्गेनिक खाद ,स्प्रे ऑयल,फ्लोरिंग आने से पहले किसान पेड़ों स्वस्थ मजबूत समर ऑयल , बाबा स्टीन , डाइटिंग स्कोर , तमाम प्रकार दवाओं का छिड़काव जाता है ।