कोरबा। कोरबा में शनिवार को SECL की कुसमुंडा खदान में 4 अधिकारी पानी में बह गए, तीन को बचा लिया गया है, वहीं एक अन्य अफसर का शव 16 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते खदान में जलभराव की स्थिति बन गई जिसे देखने के लिए चार अधिकारी नीचे उतरे थे। लेकिन इसी दौरान अचानक आए पानी के तेज बहाव में 4 अधिकारी बह गए, 3 ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई और एक तेज बहाव में बह गया। पानी में बहे अधिकारी की तलाश शनिवार शाम से लगातार की जा रही थी। रविवार सुबह पानी में बहे अधिकारी का शव बरामद किया गया है।