रायगढ़। रायगढ़ जिले से एक शादीशुदा महिला से रेप मामला सामने आया है। यहां आरोपी युवक महिला को पुराने कॉल रिकॉर्डिंग की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद महिला ने आरोपी युवक की शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की। घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की है।
27 जनवरी को युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले कई दिनों से उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आता था। महिला पति से झगड़ा होने के चलते मायके में रह रही थी। उस दौरान उसकी बात साहिल महंत नाम के युवक से होती रही। 9 जनवरी को मायके से रायगढ़ इलाज कराने आई थी, तो साहिल महंत कॉल कर लोकेशन पूछा और अस्पताल पहुंच गया। जिसके बाद महिला को कॉल रिकॉर्डिंग दिखाकर ब्लैकमेल किया और किसी मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़ित महिला ने घटना की पूरी जानकारी अपने पति और परिवार वालों को दी। जिसके बाद आरोपी की शिकायत पुलिस थाने में की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।