उत्तराखंड l एमआईसी पौड़ी में आज मंगलवार को एनएसजी सहायक कमांडर शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा करते हुए शहीद की मूर्ति का अनावरण किया। वर्ष 1990 में पंजाब में हुए आतंकी हमले में पौड़ी के वीर सपूत व एनएसजी में सहायक कमांडर हरीश सिंह की आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गये थे।

जिनके बलिदान को याद करते हुए गांव में हरीश सिंह नेगी के नाम पर रखे गए हरीश आदर्श विद्यालय रखा गया है। बताया की एमआईसी में उनकी मूर्ति के अनावरण के बाद यहां के युवा भी देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित होंगे।एनएसजी इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 1990 में पंजाब में आतंकी गतिविधियों के सक्रीय रहने पर वरनाला और पूनिया गांव के बीच एसएसजी ने गस्त देनी शुरू की इसी बीच कुछ आतंकी जब एनएसजी के करीब आने लगे तो एनएसजी के सहायक कमांडर ने आतंकियों पर सबसे पहले फायर की वही आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने पीछे से हमला कर सहायक कमांडर हरीश रावत पर गोलियां चलाते जिससे वे शहीद हो गए वही उनके बलिदान को अब भी याद कर उन्हें एनएसजी आज श्रद्धांजलि देने उनके गांव बार साल पहुँचती है।
