धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम भोथीपार के ग्रामीणों ने शासकीय जमीन को बेचने का आरोप ग्राम विकास समिति पर लगाया है… जिसकी शिकायत कलेक्टर से मामले में कार्रवाई की मांग की है….
ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित गांव भोथीपार के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा सदस्यों के द्वारा गांव के घास जमीन को पैसा लेकर आबादी के नाम से बेचा जा रहा है…बताया कि इसके लिए कई पेड़ों को भी काट कर नीलाम कर दिया गया है….जिसकी जानकारी प्रशासन और ग्राम पंचायत को भी नही है…ग्रामीणों का कहना है कि इसी अतिक्रमण को लेकर गांव में विवाद की स्थिति बनी हुई है…जिसके कारण से गांव का माहौल खराब हो रहा है…
जिसके चलते ग्रामीणों ने घास जमीन बेचने पर रोक लगाकर बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है…बहरहाल कलेक्टर मामले की जांच कराने की बात कह रहे है।