, रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षक प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब जिलों से प्रमोशन के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं। मुंगेली जिले से भी डीईओ ने मुंगेली, लोरमी, पथरिया के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को पत्र लिखा है। जिसमें 118 सहायक शिक्षकों की दावा आपत्ति 29 फरवरी तक मांगी है।
पत्र में डीईओ ने कहा है कि 18 जुलाई 2023 में 118 सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही की जानी है। सूची के अनुरूप सहायक शिक्षक एलबी के पदोन्नति के संबंध में दावा आपत्ति प्राप्त कर 29 फरवरी तक शाम 5 बजे तक कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।